नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- बजट स्मार्टफोन की दुनिया में HMD Touch 4G एक अनोखे प्रकार का डिवाइस है जो "हाइब्रिड फोन" के रूप में ग्राहकों के लिए फिर से उपलब्ध हो रहा है। इस फोन को HMD Global ने पहली बार 7 अक्टूबर 2025 को भारत में लॉन्च किया था, और लोकप्रियता के कारण शुरू में यह जल्दी स्टॉक-आउट हो गया था। अब कंपनी ने 19 दिसंबर 2025 से इसे फिर से ताज़ा स्टॉक के रूप में उपलब्ध कराया है। फोन का डिज़ाइन छोटे और हल्के बॉडी में बना है (लगभग 100 ग्राम) और इसे Cyan तथा Dark Blue रंगों में खरीदा जा सकता है। IP52 रेटिंग इसे धूल और हल्की छींटों से सुरक्षित रखती है। HMD Touch 4G की कीमत HMD Touch 4G की कीमत लगभग 3,999 रुपए है और यह दो कलर Cyan और Dark Blue में खरीदा जा सकता है। HMD Touch 4G का स्टॉक 19 दिसंबर 2025 शाम 6:00 बजे से उपलब्ध होगा। यह सीमित स्ट...