पटना, नवम्बर 19 -- Nitish NDA Govt Cabinet: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नवनिर्वाचित 89 विधायकों ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया है। बुधवार सुबह सीएम आवास पर जदयू के जीते एलएलए की बैठक में उन्हें नेता चुना गया। राष्ट्रीय जनातंत्रिक गठबंधन (एनडीए) के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार राजभवन जाकर सरकार बनाने का पेश करेंगे। एनडीए को बिहार चुनाव में दो तिहाई से भी ज्यादा बहुमत मिला है। एनडीए के 202 विधायक विधानसभा में लगभग 83 फीसदी सीट पर बैठे नजर आएंगे। नीतीश कुमार गुरुवार को गांधी मैदान में शपथ लेंगे और उनके साथ कल गठबंधन के पांच दलों के लगभग डेढ़ दर्जन मंत्री शपथ ले सकते हैं। विधानसभा में एनडीए गठबंधन के सबसे बड़े दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायकों की बैठक भी पार्टी दफ्तर में चल र...