नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- फेस्टिव सीजन, गांवों में बढ़ती डिमांड और इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती डिमांड की वजह से बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। नवंबर 2025 में कुल 6,51,991 यूनिट्स की बिक्री दर्ज हुई, जो कि नवंबर 2024 की 4,89,923 यूनिट्स के मुकाबले 33% सालाना (YoY) ग्रोथ है। इसमें पेट्रोल (ICE) और इलेक्ट्रिक (EV) दोनों तरह के स्कूटर्स की मजबूत मौजूदगी देखने को मिली। आइए जानते हैं कि नवंबर 2025 के टॉप-10 स्कूटरों में कौन सबसे आगे रहा? यह भी पढ़ें- मारुति ने इस SUV पर Rs.1.30 लाख टैक्स माफ किया, अब मात्र Rs.6.94 लाख में मिल रही कारहोंडा एक्टिवा बनी नंबर-1 होंडा एक्टिवा नवंबर 2025 में एक बार फिर नंबर-1 बन गई। इसकी बिक्री 2,62,689 यूनिट्स रही और इसने 27% की YoY ग्रोथ हासिल की। होंडा एक्टिवा (Honda Activa) ने एक बार फिर साबित कर दिया ...