शामली, जुलाई 14 -- जिले में विभाग द्वारा तीसरें चरण में दो ब्लॉक के तीन और परिषदीय विद्यालयों को मर्ज करने के आदेश जारी हो गए हैं। इन विद्यालयों का विलय उन विद्यालयों में किया जाएगा जहां छात्रों की संख्या 50 से अधिक है। अब तक जिले में 96 के सापेक्ष कुल 48 विद्यालयों को दूसरे नजदीकी स्कूलों से मर्ज किए जाने के आदेश जारी किए जा चुके है। शासन द्वारा जिले से 50 से कम छात्र नामांकन वाले विद्यालयों की सूची मांगी थी जिस पर विभाग ने जिले के 96 विद्यालयों को चिन्हित कर शासन को सूची भेजी थी। जिसके बाद प्रथम चरण में जिले के 29 स्कूलों को मर्ज किए जाने के आदेश जारी किए गए थे, वही दूसरे चरण में 16 और विद्यालयों को मर्ज किए जाने के आदेश जारी हुए थे है। अब तीसरे चरण में थाना भवन के प्राथमिक विद्यालय गामडी, कांधला के प्राथमिक विद्यालय बादशाहपुर और प्रा. ...