नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- Kotak Mahindra Bank Stock Split News: बैंकिंग स्टॉक कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में इस उछाल के पीछे की वजह स्टॉक स्प्लिट से जुड़ी खबर है। बैंक के शेयरों का बंटवारा 15 साल के बाद हो सकता है। बैंक ने इसकी जानकारी एक्सचेंज के साथ साझा किया है। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर आज बीएसई में 2091.95 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 2119.65 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया है।हो सकता है कंपनी के शेयरों का बंटवारा कोटक महिंद्रा बैंक ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 21 नवंबर 2025 को बोर्ड की मीटिंग है। इसी मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट पर फैसला होगा। इससे पहले 2010 में कंपनी के शेयरों का बंटवारा हुआ था। तब कंपनी के शेय...