मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- नगर पालिका में फिर से दाखिल खारिज और जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कार्य प्रभावित हो गया है। कर निर्धारण दिनेश कुमार यादव के जाने के बाद अचल सम्पत्ति नामांतरण की करीब 800 पत्रावली लंबित है। जिन पर हस्ताक्षर नहीं हो पाए है। उधर लिपिक के कई दिनों से गायब रहने और संस्तुति आख्या न लगने पर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय से जन्म मृत्यु से संबंधित करीब 250 पत्रावली भी वापस आ गई है। वहीं दाखिल खारिज और जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोग पालिका के चक्कर काट रहे है। टीओ के जाने के बाद समस्त अधिकार कार्यवाहक टीएस पारूल यादव को दिए गए। बताया जाता है कि पारूल ने पत्रावलियों के निस्तारण पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया। ईओ का कहना है कि पटल लिपिक नितिन कुमार 15 अगस्त के बाद लगातार बिना बताये अवकाश पर रहे। 12 दिनों तक कार्यालय नहीं आने पर...