खगडि़या, मई 12 -- बेलदौर । एक संवाददाता बेलदौर बाजार के सभी मुख्य सड़क एक बार फिर से अतिक्रमण के चपेट में आ गई है। इससे बाजार के सभी मुख्य सड़कें सिकुड़ गई है। जिस पर रोजाना जाम की समस्या आम हो गई है। उल्लेखनीय है कि चार माह पहले नगर पंचायत एवं अंचल कार्यालय के द्वारा सप्ताह भर तक लगातार अभियान चला कर सभी प्रमुख चौक चौराहों एवं सड़क के जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवा दिया गया था, जिससे एक सप्ताह तक सड़कों पर जाम की समस्या समाप्त हो गई थी। लेकिन धीरे-धीरे चार माह के अंदर ही अतिक्रमित जमीन पर फुटपाथी दुकानदारों की दुकान एक बार फिर से सजने लगी है। इससे बाजार में जाम की समस्या फिर से आम हो गई है। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर गत दिसंबर के दूसरे पखवाड़ा में सीओ अमित कुमार एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान...