नई दिल्ली, मई 3 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि वह एक बार फिर सेना के मनोबल को तोड़ने का काम कर रही है। साथ ही पूरी दुनिया में आतंकवाद पर घिरे पाकिस्तान को ऑक्सीजन दे रही है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसने पर पलटवार किया है। पात्रा ने कहा है कि कांग्रेस में यह चलन बन गया है कि इसके प्रस्ताव एवं इसका नेतृत्व किसी और स्वर में बोलते हैं, जबकि इसके कई अन्य नेता किसी और स्वर में बात करते हैं। पात्रा ने कहा कि अंदर यह कांग्रेस कार्यसमिति है, लेकिन बाहर यह पाकिस्तान कार्यसमिति की तरह काम करती है। सीडब्ल्यूसी द्वारा प्रस्ताव पारित किए जाने के तुरंत बाद उसके नेता चरणजीत सिंह चन्नी न...