अमरोहा, नवम्बर 4 -- गजरौला, संवाददाता। क्षेत्र के गांव गुलालपुर में हुए चर्चित डबल मर्डर मामला एक बार फिर सुर्खियों में आया है। मामले में वादी ने प्रधानमंत्री स्तर पर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गजरौला पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है। निष्पक्ष जांच संग गवाहों की सुरक्षा की मांग उठाई है। गौरतलब है कि बीती नौ अक्तूबर 2023 को गांव गुलालपुर स्थित फार्म हाउस पर मालिक अनिरुद्ध व उसके रिश्तेदार रत्नपाल की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुकदमा अदालत में विचाराधीन है, जिसमें अब गवाही चल रही है। वादी मुकदमा कविषेक निवासी गांव सीना जिला मेरठ का आरोप है कि पुलिस द्वारा जबरन विपक्षियों के पक्ष में गवाही करने का दबाव बनाया जा रहा है। उत्पीड़न के ...