अररिया, फरवरी 22 -- बोगी में चढ़ने को लेकर गेट पर जारी रहा धक्कामुक्की, परेशान रहे रेल प्रशासन कसमकस स्थिति को ले यात्री ट्रेन से भी उतरे यात्री सुरक्षा को लेकर 25 मिनट तक रुकी रही ट्रेन फारबिसगंज , निज संवाददाता। फिर अचानक जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में महाकुंभ यात्रियों की भीड़ उमर पड़ी। फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर बोगी में चढ़ने को लेकर हाय तौबा मचता रहा व धक्कामुक्की का दौर चलता रहा । जहां सैकड़ों यात्री ट्रेन पर नहीं चढ़ पाए जिसमे जनरल बोगी के यात्री से लेकर रिजर्व टिकटधारी भी शामिल थे । वही बोगी के अंदर की कसमकस की स्थिति को लेकर बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन के बगियां से नीचे उतरकर स्टेशन पर आ गए ।इस दौरान रेल प्रशासन परेशान दिखे। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जहां 25 मिनट तक ट्रेन को स्टेशन पर रोक दिया गया वही...