मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। मुजफ्फरपुर से हवाई सेवा के सपनों को फिर पंख लग गए हैं। एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने पताही हवाई अड्डे पर आधारभूत संरचना स्थापित करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने इस मद में 25 करोड़ रुपये पहले ही आवंटित किया था। टेंडर जारी करने से पहले एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने पताही हवाई अड्डे की फिजिबिलिटी रिपोर्ट और ओएलएस रिपोर्ट भी मंगायी थी। एयरपोर्ट के लिए टेंडर जारी होने की सूचना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सबसे पहले अपने एक्स हैंडल से दी, उसके बाद शहर से गांव तक खुशी और आभार जताने का सिलसिला शुरू हो गया। एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने टेंडर जारी होने के एक माह के भीतर टेंडर फाइनल करने और काम शुरू करने का लक्ष्य रखा है। इस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि नवंबर के अंत तक पताही हवाई अड्डे...