शामली, मई 8 -- मई के शुरूआती दिनों में जहां बारिश के बाद गर्मी से निजात मिल सकी थी वही पिछले दो दिनों से गर्मी अपने उफान पर रही। तेज धूप के साथ दिनभर गर्म हवाऐं चलती रही। लू के थपेडे सडक पर चलने वाले लोगों के शरीर को झुलसा रहे थे। दोपहर के समय पारा 35 डिग्री पहुंच जाने से आलम यह हो गया है कि चिलचिलाती धूप के कारण लोग घरों से बाहर नही निकले और सडके वीरान रही। मई के महीने के शुरू होने के साथ ही बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया था। अप्रैल में जहां गर्मी का पारा 40 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया था वही बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली थी। बारिश के बाद तापमान 32 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी ने अपने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। गुरूवार को मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 35 डिग्री सैल्सियस और न्यू...