नवादा, मई 6 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा में सोमवार से मौसम शुष्क हो गया है। अब अगले एक सप्ताह तक दिन का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मौसम पूर्वानुमान में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई गई थी, जो सही साबित हो रहा है। छिटपुट कहीं-कहीं मौसम में नमी रह सकती है, जबकि अन्य जगहों पर लू चलने की भी आशंका जताई जा रही है। 36.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान तथा 23.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान वाले सोमवार ने आगामी दिनों का हाल बयां कर दिया है। यह परेशानीदायक रहेगा। कुल मिला कर अभी नवादा जिले में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, लू चलने की आशंका मौसम विभाग के अनुसार, 07 मई से गर्मी दोबारा बढ़ेगी और लू चलने की संभावना है। इस दरम्यान दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। लंबी अवधि के मौसम के...