गौरीगंज, दिसम्बर 13 -- अमेठी। संवाददाता रायबरेली और अमेठी को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित ऊंचाहार-अमेठी रेल लाइन परियोजना एक बार फिर संसद के उच्च सदन में चर्चा का विषय बनी। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना में हो रही अत्यधिक देरी को लेकर सरकार से जवाबदेही तय करने और उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। सांसद प्रमोद तिवारी ने सदन में कहा कि 66.17 किलोमीटर लंबी ऊंचाहार-अमेठी रेल लाइन रायबरेली और अमेठी के साथ-साथ प्रतापगढ़ जनपद को भी रेल नेटवर्क से जोड़ेगी। यह परियोजना क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक विकास के लिए बेहद अहम है। लेकिन वर्षों बीत जाने के बावजूद इसका निर्माण कार्य संतोषजनक गति से आगे नहीं बढ़ पाया है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत सर्वे, भूमि चिन्हांकन और भू-अधिग्रहण जैसे आवश्यक कार्य सालों पहले ...