मैनपुरी, मई 28 -- बौद्ध सर्किट के लिए अधिकृत की गई कृषि भूमि के बैनामे लगभग तीन माह बाद पुन: शुरू हो गए हैं। सर्वर डाउन होने के चलते तैयार चार बैनामे में से एक का ही बैनामा पंजीकृत हो सका। ग्राम जसराजपुर में बौद्ध सर्किट बनाए जाने के लिए लगभग 31 कृषकों की चालीस बीघा भूमि अधिग्रहित की गई थी। 18 लोगों की भूमि के बैनामे पूर्व में पंजीकृत किए जा चुके हैं। उनके मुआवजे की राशि भी उनके खाते में पहुंच गई है। लगभग तीन माह बाद बुधवार को लखनऊ से आए पर्यटन अधिकारी डा. कल्याण सिंह यादव की देखरेख में चार बैनामों की तैयारी पूरी करा ली गई थी। लेकिन तकनीकी कमी के चलते महज 4.5 बीघा जमीन का एक बैनामा फूल कुमारी शाक्य पत्नी महाराम निवासी जसराजपुर का ही पंजीकृत हो सका। पर्यटन अधिकारी ने बताया कि शेष बचे 13 बैनामे में से 10 बैनामे शनिवार तक पंजीकृत करा लिए जाए...