नई दिल्ली, अगस्त 13 -- अगस्त 2025 में MG मोटर्स की कारों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। कंपनी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी पर इस महीने बंपर ऑफर दे रही है।इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कॉमेट ईवी (Comet EV) वैल्यू फॉर मनी डील है। अगस्त 2025 में इस ईवी पर 56,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। आइए जरा विस्तार से इस पर मिलने वाली डील के बारे में जानते हैं। यह भी पढ़ें- SUV बाजार में इस कंपनी की तूफानी रफ्तार, मारुति को पछाड़ने से बस एक कदम दूरMG कॉमेट ईवी पर मिलने वाला डिस्काउंट ऑफर MG कॉमेट ईवी के MY2025 वैरिएंट पर डिस्काउंटइसके MY2025 (Excite FC, Exclusive FC, Blackstorm) वैरिएंट पर 28,000 कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा बेस एक्साइट (Base Excit...