लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- शहर का दशहरा मेला एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार दुकानों के आवंटन में टेंडर प्रक्रिया लागू किए जाने के विरोध में सभासदों और दुकानदारों ने जमकर विरोध शुरू कर दिया है। नगर पालिका के सभासदों ने ईओ नगर पालिका पर आरोप लगाया है कि ईओ टेंडर प्रक्रिया के जरिए अपने करीबियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश में लगे है, जबकि पालिका बोर्ड की बैठक में पारंपरिक प्रक्रिया से ही दुकानों का आवंटन किए जाने पर सर्वसम्मति बनी थी। रविवार को नगर पालिका के सभी सभासद एकजुट होकर प्रेस वार्ता में टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग कर चुके हैं। सभासद कुमुदेश शंकर शुक्ला ने बताया कि बोर्ड बैठक में पारंपरिक प्रक्रिया से मेला कराने पर सहमति बन चुकी थी, लेकिन ईओ नगर पालिका द्वारा दबाव बनाकर टेंडर प्रक्रिया लागू कराने की कोशिश की जा रही...