नई दिल्ली, जून 30 -- डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली अमेरिकी सरकार और प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एक बार फिर ठन गई है। ट्रंप प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि उसने कैंपस में यहूदी छात्रों के खिलाफ भेदभाव और असुरक्षा के आरोपों पर तुरंत और ठोस कार्रवाई नहीं की, तो उसकी शेष संघीय फंडिंग पूरी तरह समाप्त कर दी जाएगी। ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड पर नागरिक अधिकारों के उल्लंघन और यहूदी विरोधी माहौल को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। अमेरिकी सरकार की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि "यहूदी छात्रों का बहुमत कैंपस में पक्षपात और भेदभाव का सामना करने की बात कहता है, जबकि हर चार में से एक छात्र ने खुद को शारीरिक रूप से असुरक्षित महसूस किया।"गाजा को लेकर यहूदियों के खिलाफ गुस्सा इस पत्र में विशेष रूप से अक्टूबर 2023 में हमास के हमले और उसके जवाब मे...