नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पर हमला बोलते हुए उन्हें देशद्रोही बताया और यहां तक कहा कि हिंदू राष्ट्र की मांग करना गद्दारी है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर धाम द्वारा हिंदू राष्ट को लेकर निकाली जा रही यात्रा पर तीखा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "बाबा बागेश्वर बाबा के रूप में बहुत बड़ा ढोंगी और अराजक तत्व है। यूं कह लीजिए वह देशद्रोही और संविधानद्रोही भी है। जिसे जेल की सलाखों में होना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी उसका महिमा मंडन कर रही है और पूरे देश में यात्रा करवा रही है। इसके पीछे भी भाजपा का हाथ है। हिंदू र...