गिरडीह, मई 27 -- गिरिडरीह, प्रतिनिधि। राजधानी रांची में कोरोना के नए वेरिएंट का पहला संक्रमित मिलने के बाद से जिला स्वास्थ्य महकमा बेहद सतर्क और हरकत में आ गया है। हालांकि जिले में अभी तक कोरोना के नए केस नहीं मिले हैं। लेकिन स्वास्थ्य महकमा रांची में मिले पहले संक्रमित की दस्तक से बेहद सहम गया है और इससे निपटने की पूरी तैयारी होने का दावा कर रहा है, जबकि जिले में लगे चार पीएसए प्लांट बराबर बंद रहता है। यही हाल जिला सदर अस्पताल, बरहमोरिया एएनएम हॉस्टल, मातृत्व-शिशु स्वास्थ्य केन्द्र चैताडीह सहित सभी प्रखंडों में पूर्व कोरोना की लहर के दौरान लगाए गए सभी ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड का है। जिला अस्पताल, बरहमोरिया एएनएम हॉस्टल आदि अस्पतालों में तो कोरोना से निपटने को बेड सहित उपकरण धूल फांक रहे हैं। कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट को लेकर पूरी तैयारी ह...