रिषिकेष, अप्रैल 14 -- ऋषिकेश-मुनिकीरेती-तपोवन में वीकेंड पर अन्य प्रदेशों के पर्यटक वाहनों की भारी आमद से लोगों को जाम से जूझना पड़ा। स्थिति यह हुई कि कई पर्यटकों ने वाहनों में ही सड़क पर रात गुजारी। गूगल-मैप के माध्यम से कुछ पर्यटकों ने जाम से बचने के लिए शहरी गलियों का रुख किया, तो वह इन तंग गलियों रास्ता भटक गए। वीकेंड के जाम को लेकर पुलिस भी पूरी तरह से बेबस दिखी। पर्यटक वाहनों को रायवाला और अन्य रूटों से डायवर्ट करने के बावजूद भी इस वीकेंड जाम से निजात मिलती नहीं दिख रही है। पुलिस का कहना है कि हर शहर की पार्किंग क्षमता है, जिसमें तपोवन-मुनिकीरेती में करीब तीन हजार वाहनों को ही पार्क किया जाता है। जबकि, इस दफा वाहनों की संख्या 50 हजार से भी ज्यादा थी, जिसके चलते फिर से इस तरह पर्यटकों का सैलाब उमड़ा, तो डावर्जन के बाद भी राहत के लिए ...