पटना, जुलाई 9 -- कांग्रेस में अपनी 9 साल पुरानी जन अधिकार पार्टी (जाप) का 16 महीने पहले दिल्ली में विलय करने के बाद भी पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को पटना में पुराने कांग्रेसी नेता पार्टी में घुसने नहीं दे रहे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव से ही तन समर्पित, मन समर्पित जप रहे पप्पू ने तो यहां तक कह रखा है कि अब तो उनकी शवयात्रा कांग्रेस के झंडे में निकलेगी। लेकिन पप्पू यादव की कांग्रेस के सर्वेसर्वा राहुल गांधी से पटना में मुलाकात में कोई ना कोई खलल हर बार हो रही है। बिहार बंद के लिए राहुल गांधी पटना आए लेकिन पप्पू यादव कांग्रेस का झंडा हाथ में लिए उनसे 3 किलोमीटर दूर सचिवालय हॉल्ट पर ट्रेन रोकते देखे गए। पप्पू यादव ने कोशिश नहीं की, ऐसा नहीं है। लेकिन पार्टी वालों ने उन्हें एक बार फिर राहुल के आसपास फटकने नहीं दिया। आयकर गोलंबर पर ज...