संतकबीरनगर, जून 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जनपद के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां में पिछले चार वर्ष से ठप पड़े विकास कार्यों का मामला एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने सीएम से लखनऊ में मुलाकात की। उन्हें पत्र सौंपते हुए ब्लॉक के ठप विकास कार्यों के दर्द को बयां किया । इसके साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों की कारगुज़ारी और कुछ नेताओं के द्वारा विकास कार्य में अवरोध उत्पन्न किए जाने की जानकारी भी सीएम को दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव और प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत क्षेत्र पंचायत सेमरियावां का गठन हुआ था। कुछ स्थानीय नेताओं ने खुद के निजी स्वार्थ में सेमरियावां क...