मुंबई, मार्च 7 -- बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करने के कारण सुर्खियों में आए भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी समीर वानखेड़े जल्द ही मुंबई में अपनी ड्यूटी पर वापस लौटेंगे। केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT) ने समीर वानखेड़े के ट्रांसफर आदेश को रद्द कर दिया है। वानखेड़े को मुंबई से चेन्नई ट्रांसफर किया गया था, जिसे उन्होंने पक्षपातपूर्ण बताते हुए चुनौती दी थी। समीर वानखेड़े नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सेवा के दौरान शाहरुख के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के लिए चर्चा में रहे थे। वानखेड़े ने अक्टूबर 2021 में एक क्रूज शिप पर छापेमारी के दौरान आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। इस मामले ने देश भर में खूब चर्चा बटोरी थी, लेकिन बाद में उन पर कई आरोप लगे, जिसमें कथित तौर पर नियमों...