सासाराम, अप्रैल 30 -- डेहरी, एक संवाददाता। मानवता को शर्मशार करने वाली घटना एक बार फिर थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां थाना क्षेत्र के पाली सोन पुल की पिलर के समीप पोस्टमार्टम कराये गए लावारिश शव को कुत्ते नोच रहे थे। जिसे देख किसी ने नगर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद की। बरामद शव को देख पुलिस के भी होश उड़ गए। क्योंकि बरामद अज्ञात शव पोस्टमार्टम कराया हुआ था। शव रेल पुलिस या जिला पुलिस द्वारा अमानवीय तरीके से रेल पुल के पास फेंका गया था, इसकी अब तक जानकारी नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि चार दिन पूर्व एक लावारिश शव का सही तरीके से अंतिम संस्कार नहीं किया गया था। अज्ञात शव को डेहरी सोन नदी के किनारे रेलवे ब्रिज के नीचे बालू से ढंक दिया गया था। मंगलवार की शाम कुत्ते उक्त शव को बालू से निकाल कर नोच रहे थे। इ...