हाथरस, मई 4 -- हाथरस। एमपीएमएलए कोर्ट में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दाखिल हुआ था। इस प्रार्थना पत्र में सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर महाराणा सांगा पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है। न्यायालय ने इस मामले में क्षेत्राधिकारी को प्रारंभिक जांच करने के आदेश दिए थे। इस मामले में सीओ सिटी ने जांच के लिए फिर समय मांगा है। न्यायालय में इस मामले में 8 मई की तिथि नियत है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मुन्ना सिंह पुंढीर ने बताया कि थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव हतीसा निवासी मतेंद्र सिंह गहलोत ने एमपी/ एमएलए कोर्ट दीपक नाथ सरस्वती के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। प्रार्थना पत्र में आरोप है कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने जानबूझकर मेरे व मेरे समाज के पूर्वज महाराणा संग्राम सिंह ...