जयपुर, सितम्बर 29 -- मानसून की विदाई के बावजूद राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश में बरसात की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन का असर अब राजस्थान तक पहुंच रहा है। इस कारण 19 जिलों में आज (सोमवार) बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, जयपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में इसका अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के पश्चिम की ओर खिसकने से ओडिशा और आंध्र प्रदेश होते हुए यह डिप्रेशन महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश की सीमा तक पहुंच चुका है। अब यह गुजरात से होते हुए अरब सागर की ओर बढ़ेगा। इस पूरे दौर में राजस्थान के 10 से 20 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। विशेषज्ञों के मुताबिक, इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर 30 सितंबर से 2 अक्टू...