आजमगढ़, अगस्त 14 -- लाटघाट, हिन्दुस्तान संवाद। सगड़ी तहसील के उत्तरी छोर से बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर चार दिन की राहत के बाद फिर रफ्तार पकड़ ली है। बदरहुआ गेज पर 24 घंटे में 2 सेमी और डिघिया गेज पर 6 सेमी की वृद्धि दर्ज की गई है। फिलहाल दोनों गेज खतरा बिंदु से नीचे जलस्तर हैं, लेकिन पानी के बढ़ते जलस्तर से देवारा वासियों में चिंता और दहशत बना है। गांगेपुर, पर्शिया, सहबदिया और झगड़हवा का पूरा समेत कई गांवों में घाघरा की धार उपजाऊ खेतों की भूमि को काट रही है। अब तक किसानों की सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन नदी की धारा में समा चुकी है। मगर प्रशासन अब तक क्षति का आंकलन नहीं कर पाया है। कई किसान जमीन गंवा चुके हैं, तो कुछ भूमिहीन होने के कगार पर हैं। सोनौरार, साहडिह, मानिकपुर और भदौरा समेत पांच प्रमुख संपर्क मार्ग जलमग्न हो गए हैं। लोग पानी में पैदल हो...