मऊ, अगस्त 18 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। तीन दिनों से स्थिर सरयू नदी जलस्तर का बारिश से जलस्तर बढ़ने लगा है, जबकि बैराजों से अभी पानी नहीं छोड़ा गया है। बीते 24 घंटे में 20 सेमी की वृद्धि हुई है। हालांकि, नदी अब भी खतरा बिंदु से 40 सेमी नीचे बह रही है। लेकिन तटवर्ती गांवों में एक बार फिर बाढ़ को लेकर ग्रामीण चिंतित नजर आ रहे हैं। प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है। बांधों और कटान वाले स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी है। सरयू नदी के जलस्तर पर नजर डालें तो बीते बुधवार की शाम 18 सेमी घटकर 69.30 मीटर पर पहुंच स्थिर हो गई थी। गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को पूरे दिन जलस्तर स्थिर रहा। लेकिन शनिवार की देर रात से जलस्तर बढ़ने लगा। रविवार की सुबह आठ बजे 69.38 मीटर पर पहुंच गया। दोपहर 12 बजे 10 सेमी बढ़कर 69.45 तो शाम चार बजे 69.50 पर जलस्तर पहुंच गया। नदी इस ...