नई दिल्ली, अगस्त 11 -- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर बैरिकेडिंग फांद गए हैं। लखनऊ में जेपी एनआईसी का गेट फांदने के बाद अब दिल्ली में चुनाव आयोग की तरफ जाते समय रोकने पर अखिलेश ने बैरिकेडिंग फांदी है। अखिलेश यादव के इस जोश का वीडियो अब वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस के बाद सोमवार को सभी विपक्षी दलों ने संसद से चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च का ऐलान किया था। इसी के तहत सपा, कांग्रेस के साथ ही विभिन्न पार्टियों के सांसदों ने चुनाव आयोग की तरफ कूच किया था। पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो अखिलेश बैरिकेडिंग को फांद गए। इसके बाद कुछ देर के लिए अखिलेश यादव समेत तमाम नेता धरने पर बैठ गए। इस दौरान अखिलेश यादव ने दोहराया कि यूपी में 18 हजार वोटों की चोरी हुई, उसका शपथपत्र भी दिया गया था लेकिन आज तक क...