पटना, नवम्बर 1 -- जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा है कि राजद का महिला विरोधी चेहरा फिर बेनकाब हुआ है। शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पोस्ट पर उन्होंने लिखा कि राजद सुप्रीमो ने अपने परिवार की महिलाओं को आगे बढ़ाने के अलावा, बिहार की माताओं-बहनों के लिए कभी कुछ नहीं किया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पिछले दो दशकों में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए किये गये ऐतिहासिक कार्यों को नई ऊंचाई देने के लिए इस वर्ष शुरू हुई मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना तथा इसके तहत राज्य की 1.5 करोड़ महिलाओं को स्वरोजगार के लिए दस-दस हजार रुपये दिये जाने पर भी अब राजद को आपत्ति है। राजद ने चुनाव आयोग से शिकायत कर दस-दस हजार रुपये देना बंद करने की मांग की है। झा ने कहा कि बिहार की महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और जागरूक होते देख कर राजद को परे...