बरेली, मई 24 -- पूर्व ब्लॉक प्रमुख कनक चौधरी के पति चौधरी आराम सिंह और बरेली सांसद छत्रपाल सिंह के बीच विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। गुरुवार शाम पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति ने सद्भावना मीटिंग कर सांसद और उनके भतीजे को फिर से गालियां दीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उत्तराखंड के एक होटल में भाजपा सांसद और उनके भतीजे पर टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद सांसद छत्रपाल सिंह के भतीजे दुष्यंत गंगवार ने चौधरी आराम सिंह व उनके साथियों के खिलाफ देवरनियां थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद चौधरी आराम सिंह ने मंडनपुर स्थित किंग्स रिसोर्ट में गुरुवार को सद्भावना मीटिंग की, जिसमें उन्होंने सांसद और उनके भतीजे को फिर गालियां दीं। वायरल वीडियो में मंच से कहते दिख रहे हैं कि वह मांग करते हैं कि बहेड़ी से झारखंड के राज्य...