मेरठ, अक्टूबर 30 -- हवा शांत होने और बादलों की मौजूदगी के बीच बुधवार को मेरठ में प्रदूषक फिर से बढ़ गए। प्रदेश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में बागपत टॉप पर रहा, जबकि मेरठ दूसरे नंबर पर। पीएम-10 और पीएम-2.5 प्रदूषकों के स्तर मेरठ में बुधवार रात चार सौ से ऊपर पहुंच गए। बागपत का एक्यूआई 320, मेरठ का 312 दर्ज हुआ जो अत्यधिक खराब श्रेणी में है। उत्तर प्रदेश में केवल बागपत एवं मेरठ ही इस श्रेणी में रहे। प्रदूषकों का स्तर आज और बढ़ने के आसार हैं। देशभर में बागपत तीसरे और मेरठ पांचवां सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। मोंथा चक्रवात: घने बादलों ने वेस्ट यूपी को घेरा लैंडफाल करने के बाद उत्तर-पूर्व की ओर बढ़े मोंथा चक्रवाती तूफान और अरब सागर में डिप्रेशन के असर से मेरठ सहित वेस्ट यूपी में बादलों ने डेरा बना हुआ है। दिन में कुछ समय के लिए धूप निकली, लेकिन श...