बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- पटना और मुजफ्फरपुर से अधिक प्रदूषित है बिहारशरीफ बिहारशरीफ का एक्यूआई पहुंचा 200 के करीब फोटो : प्रदूषण-खेत में जल रही पराली। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ठंड के दस्तक देते ही शहर में हवा की सेहत फिर से बिगड़ने लगी है। बिहारशरीफ फिलहाल पटना और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों से अधिक प्रदूषित है। यहां औसत एक्यूआई अभी 200 के करीब है। वहीं, पटना का एक्यूआई अभी 180 के करीब है। मुजफ्फरपुर की हवा भी यहां से अधिक साफ है। रविवार की सुबह छह से 10 बजे तक बिहारशरीफ का एक्यूआई 300 से अधिक था। रविवार को बिहारशरीफ राज्य का सबसे अधिक प्रदूषित शहर बन गया था। ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण और अधिक बढ़ने की आशंका है। इस वजह से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल, शहर में प्रदूषण के सबसे बड़े कारण हैं छोटे धूलकण। इन्हें पीएम 10 और पीएम 2...