लखनऊ, अप्रैल 29 -- नगर निगम की ओर से मंगलवार सुबह जोन-6 में अतिक्रमण और गंदगी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान बालागंज में निजी कंपनी एलएसए के तीन कर्मचारी प्लास्टिक कूड़ा बीनकर उसे बेचते हुए पकड़े गए। मामले में सफाई कर्मियों को हटाने का आदेश देते हुए जोनल मैनेजर व कलस्टर हेड को नोटिस जारी किया गया है। विशेष अभियान सुबह 6 बजे से घंटाघर से लेकर बालागंज चौराहे तक चला। इस दौरान सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। सड़क पर अवैध रूप से व्यवसाय कर रहे वेंडरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। अवैध रूप से रखे गए एक दूध कंपनी के 100 से अधिक कैरेट, 10 टायर और 5 ठेले जब्त कर नगर निगम कार्यालय में रखे गए हैं। अभियान के दौरान अवैध रूप से कूड़ा बीनने वाले तीन असम के लोगों को पकड़ा गया। उनके ठेले और एकत्र किए गए कूड़े ...