बोकारो, अक्टूबर 5 -- हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्योहार दुर्गा पूजा है। पूजा में बोकारो के कई स्थानों पर मेला का आयोजन होता है। सैंकड़ों किलोमीटर दूर से लोग दुकानें लगाने मेला में आते है। इस बार बारिश के कारण मेला में दुकान लगाने वालों से लेकर झूला लगाने वालों को काफी नुकासान उठाना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि दुकानदार पूजा कमेटी की ओर से उपलब्ध स्थल का चंदा देने की स्थिति में भी नहीं है। ऐसे में एक ओर दुकानदार पूजा कमेटी से चंदा के रकम में रहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं। वहीं, पूजा कमेटी की विवशता है कि पूजा के पंडाल से लेकर पूजा में होने वाले खर्च का अधिकांश हिस्सा मेला से ही आने के कारण वे भी सहयोग करने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में सेक्टर टू पूजा कमेटी अध्यक्ष संदिप सिंह ने कहा कि आज भी मौसम खराब रहा तो रविवार को जिला प्रशासन से मेला का दिन ब...