दरभंगा, नवम्बर 3 -- Bihar Vidhansabha Chunav: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा का फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एच तुनावी रैली में दावा किया है कि मौजूदा चुनाव को बाद अगर फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनती है तो वह घुसपैठियों को राज्य से बाहर खदेड़ देगी और उनकी संपत्तियों को गरीबों में बाँट दिया जाएगा। दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सारण जिलों में लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए, योगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद के तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को "इंडिया गठबंधन का तीन बंदर" करार दिया और कहा कि ये बंदर सत्तारूढ़ एनडीए द्वारा किए जा रहे सभी अच्छे काम न देख पा रहे हैं, न सुन पा रहे हैं और न ही बोल पा रहे हैं। उन्होंने कहा, "महात्मा गांधी के तीन बंदरों ने न कुछ देखा, न सुना और न ही कुछ कहा...