गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बचपन में अनाथालय से गोद लेकर जिस शख्स ने एक बच्चे का भविष्य संवारने का निर्णय लिया था, उसकी मौत के बाद वही बच्चा आज फिर से अनाथ होने के कगार पर खड़ा है। युवक का आरोप है कि मां और चाचा के परिवार ने उसे न सिर्फ घर से निकाल दिया बल्कि दस्तावेज मांगने पर पिटाई कर छत से धकेल दिया। घायल युवक का इलाज पहले जिला अस्पताल और अब मेडिकल कॉलेज में अज्ञात नाम से चल रहा है। मामला तिवारीपुर थाना क्षेत्र का है। युवक के अनुसार, उसके वास्तविक माता-पिता कौन हैं, इसका उसे आज तक नहीं पता चला। तिवारीपुर क्षेत्र के एक परिवार ने उसे बचपन में अनाथालय से गोद लिया था। घर में सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन कुछ साल पहले पिता ने उसे बताया कि वह उनका जैविक पुत्र नहीं है। इसी बीच मई 2021 में पिता की मौत हो गई। पिता के निधन...