सीतामढ़ी, अगस्त 1 -- सीतामढ़ी। सर्किट हाउस में गुरुवार को राज्य सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार पहुंचे। वहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही मंत्री ने सर्किट हाउस परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद उन्होंने सीता कुंज पार्क का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने उन्हें पार्क के सौंदर्यीकरण के तहत सीता वाटिका, कृत्रिम झरना, तालाब, आधुनिक व्यायाम उपकरण और दो टिकट काउंटर बनाए जाने की जानकारी दी। मंत्री ने इन कार्यों के समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। बताया किर यह पार्क सीतामढ़ी को धार्मिक व प्राकृतिक के रूप में जिले को पहचान देगा। सर्किट हाउस में कुशवाहा समाज के लोगों के साथ की बैठक सर्किट हाउस में कुशवाहा समाज के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में मंत्री ने कहा कि आ...