पूर्णिया, नवम्बर 10 -- पूर्णिया। पूर्णिया विधानसभा के एनडीए (भाजपा) प्रत्याशी विजय कुमार खेमका ने गुलाबबाग जीरोमाइल हनुमान मंदिर से भाया सनौली चौक, कटिहार मोड़, फातमा अस्पताल, रामबाग चौक, बिहार टॉकीज रोड, लाइन बाजार रोड, फोर्ड कंपनी चौक, गिरजा चौक, थाना चौक, मधुबनी मझली चौक तक रोड शो किया। रोड शो में भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोदानंद सिंह, दिलीप दीपक, सुनील सिन्हा, मिग्रेंद्र देव, जदयू प्रदेश महासचिव विजय पंडित, महानगर अध्यक्ष अविनाश सिंह, सुभाष सिंह, रालोसपा जिला अध्यक्ष नीरज मेहता, प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह, भाजपा नेत्री रीना दुबे तथा पंकज कुमारी सहित कई एनडीए नेता रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण किया। खेमका ने जनता से अपील किया कि पूर्णिया के साथ पूरे प्रदेश के विकास को निरंतर जारी रखने के लिये फिर से एनडीए सरकार बनाएं। -- -कसबा के विकास के लिए...