अमरोहा, मई 15 -- भीषण गर्मी से जूझ रहे जनजीवन के लिए राहतभरी खबर है। जिले में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल सकता है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मानसून की आहट के बीच किसानों ने धान की नर्सरी की तैयारी शुरू कर दी है। जिले में धान की रोपाई 20 जून के बाद से शुरू होगी। रोपाई से पहले किसान नर्सरी तैयार करने में जुटे हैं। रोपाई समय से होने पर अच्छी फसल की संभावना रहती है। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश ने बताया कि एक एकड़ जमीन के लिए दो किग्रा बीज लें। तैरते हुए बीजों को निकालकर फेंक दें, क्योंकि वह खराब होते हैं। स्वस्थ बीजों से नमक को हटाने के लिए साफ पानी से धोएं। कार्बेन्डाजाइम से बीज को उपचारित करें। जमीन से चार इंच ऊंची नर्सरी तैयार करें, जिसके चारों ओर नाली हो। नर्सरी में गोबर या केंचुआ खाद ड...