रांची, अक्टूबर 2 -- झारखंड में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को एक बार फिर से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिस का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार सुबह तेज बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं पूरे झारखंड के मौसम का हाल।कई जिलों में येलो अलर्ट झारखंड में मॉनसून का दौर खत्म ही नहीं हो रहा है। मौसम विभाग भारी बारिश को लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही तेज हवा और कई जिलों में भारी बारिश का दौर अब भी जारी है। ऐसे में विजयादशमी के मौके पर कई स्थानों पर रावण दहन को लेकर लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, र...