नई दिल्ली, फरवरी 1 -- इस साल फास्टैग (FASTag) को लेकर एक बार फिर कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। वैसे तो इसे सभी राज्यों में अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन अभी भी कुछ राज्यों में इसे लेकर छूट मिल रहा है। ऐसे में अब महाराष्ट्र कैबिनेट ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल, 2025 से राज्य के सभी व्हीकल पर FASTag का होना जरूरी होगा। FASTag एक छोटा RFID टैग है, जो ड्राइवर्स को टोल का पेमेंट अपने आप करने में मदद करता है। यह टैग व्हीकल की विंडस्क्रीन पर लगा होता है। ये सीधे बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है। जब व्हीकल टोल प्लाजा से गुजरता है तो टोल टैक्‍स अपने आप लिंक किए गए अकाउंट से कट जाता है। सभी बैंक से मिलता है FASTagजब एक बार किसी व्हीकल पर FASTag लगा दिया जाता है तो उसे दूसरे व्‍हीकल में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। टैग को किसी भी बैंक से खरीदा जा सकता...