शिमला, जनवरी 28 -- Himachal Pradesh Mausam: हिमाचल प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टे यानी 29 जनवरी से तीन फरवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश होगी। 31 जनवरी और पहली फरवरी को अंधड़ और बिजली कड़कने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार एक हफ्ते में दो पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय होंगे। पहला पश्चिमी विक्षोभ 29 जनवरी को और दूसरा पहली फरवरी को प्रभावी होगा।शीतलहर तेज होगी, किसानों को राहत की उम्मीद पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण शीतलहर और तेज होने की संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ेगी। जनवरी में सामान्य से 80 फीसदी कम बारिश हुई है। जिससे किसान ...