शिमला, मार्च 6 -- हिमाचल प्रदेश का मौसम एक बार फिर से बदलने वाला है। राज्य के प्रमुख हिल स्टेशनों शिमला और मनाली में गुनगुनी धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। हालांकि, प्रदेश के कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। मंडी जिले में मध्यम स्तर का कोहरा देखा गया जिससे दृश्यता प्रभावित हुई, जबकि कुछ क्षेत्रों में हल्की धुंध भी छाई रही। राज्य में कहीं भी ओलावृष्टि या तूफान जैसी कोई गतिविधि नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक यानी 8 मार्च तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि 9 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है जिससे राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 10 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी किया है जिसमें बिजली कड़क...