मुंगेर, मई 22 -- मुंगेर, एक संवाददाता। पिछले कुछ दिनों से मुंगेरवासियों सुहावना मौसम देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक-दो दिनों तक जिले में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है। बुधवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई, हालांकि आसमान में बादल छाए रहने के बावजूद अधिकांश समय धूप खिली रही। वहीं, दिनभर हल्की पूर्वी हवा चलती रही, जिससे मौसम कुछ हद तक सुहाना बना रहा। लेकिन, तापमान में कमी आने और हल्की पूर्वी हवा के चलने के बावजूद दोपहर के समय हल्की गर्मी और उमस का भी अनुभव किया गया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मुंगेर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन भर में हवा की अधिकतम गति 19 किमी प्रति घंटा रही। वहीं, मौसम विभाग में बुधवार को 45 किमी प्रति घंटा तक की तेज गति वाली दक्षिणी हवा के ...