देहरादून, सितम्बर 19 -- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को बड़ा अपडेट जारी करते हुए कहा कि देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश का येलो अलर्ट है। आइए जानते हैं पूरे उत्तराखंड के मौसम का हाल। उत्तराखंड के लोग अब मानसून की विदाई का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस बार मानसून सीजन में उत्तराखंड में जबरदस्त तबाही मचाई है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। इस दौरान गुरुवार को तड़के चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र में आई आपदा में 12 लोग लापता हो गए, जिसमें से दो के शव बरामद हुए हैं। वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो...