शिमला, अप्रैल 17 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने कहर बरपा रहा है। बुधवार देर रात तेज अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश ने शिमला, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर समेत कई जिलों में भारी नुकसान पहुंचाया। करीब 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई आंधी से कई जगहों पर पेड़ धराशायी हो गए, जिससे सडकें बाधित हुईं। कई घरों की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से ऊना और कांगड़ा के कई क्षेत्रों में अंधेरा छा गया। अंधड़ के साथ-साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि ने कहर को और बढ़ा दिया। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बिछ गई और कई जगहों पर कटाई के लिए रखी फसल भीग गई। सेब की बागवानी में फूलों और आम की बोर को भी नुकसान पहुंचा, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। राजधानी शिमला में भी देर रात तेज हवाओं ने कहर ढाया। कई...