नवादा, अप्रैल 28 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। रविवार की सुबह से जिले का मौसम बदल गया। उमड़-घुमड़ कर बादल मंडराते रहे। तेज आंधी और काले बादलों का घालमेल जिलेवासियों को सहमाता रहा। मेघगर्जन और आकाशीय बिजली से स्थिति भयावह होती जा रही है। रविवार की शाम से बूंदाबांदी भी शुरू हो गयी है जबकि बारिश की भी संभावना बनी हुई है। इस बीच, वज्रपात की भी आशंका बनी हुई है। पूर्वी हवा के प्रवाह के सक्रिय होने एवं अन्य मौसमी घटकों के प्रभाव और निचले क्षोभमंडल में नमी की मात्रा में वृ‌द्धि के कारण मौसम में बदलाव आया है, जिसका पूर्वानुमान मौसम विभाग द्वारा जताया गया था। आगामी 30 अप्रैल तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस दरम्यान जिले भर मे 10 से 50 मिमी बारिश की प्रबल संभावना बन रही है जबकि 50 से 60 किमी वाली तेज हवा का खतरा लगातार बना रहेगा। शनिवार की मध्य रात्...