उन्नाव, मई 9 -- उन्नाव, संवाददाता। दिनभर उमड़ते बादलों के बीच गुरुवार को तपिश भरी गर्म ने आमजन को खूब तंग किया। दोपहर बारह बजे के बाद तो सड़कों पर भी सन्नाटा नजर आया। वहीं तेज धूप की वजह से बाजारों में भी रौनक कम दिखी। तीन दिन नरम मिजाज मौसम का बदला तो पारा दो डिग्री सेल्सियस चढ़ गया। अधिकतम 38.2 तो न्यूनतम पारा 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मई के पहले सप्ताह बीते बुधवार को पूरा हुआ। पिछले सात दिनों से शहर का मौसम बदलता रह रहा है। कभी आसमान में बादल छा जाते हैं तो कभी बूंदाबांदी होने लगती है। गुरुवार को भी दिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान में वृद्धि महसूस हुई। दोपहर करीब दो बजे के बाद तपिश ने तंग किया तो लोग भी परेशान हुए। हालांकि फिर बादल छाए और बिन बरसे चले गए। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 13 मई तक...